औरत क्या होती हे ?
औरत क्या होती हे ,
तू क्या जाने गालिब ,
नसल जीसकी पैदा होती हे खुदा से,
ओ अर्जु ए शायर भी नरम होता हे,
औरत एक कामयाब उसुल हे खुदा का ,
जिसे देखके भी मर्द गुलाम होता हे ,
औरत क्या होती हे औरत क्या होती हे तू क्या जाने गालिब ||
बेहते मन पानि का एतराज ना कर ,
औरत उसको भी अपनी तरफ मुडा देती हे ,
या रब ने खुंकार जोश पैदा किया ,
या रब ने ये जुनुन को पैदा किया
ये जन्नत इसिनेही बनाई ,
औरतने उसिको होश दिलाई ,
जिने की तमन्ना रखता हुवा बच्चा बी
उसकी गोद मे सांस लेता हे ,
या रब का शोकन भी उसीके लिये तडपता हे,
औरत जो होती हे ,
आये होसले की झुलफत के हर पने पने पर ,
औरत वो होति हे ,
दिलके हर धडकन के जीने जीने पर ,
औरत क्या होती हे ,
तू क्या जाने गालिब
औरत क्या नाही होती हे
सिर्फ तू ही जाने गालिब 🙏
|| @ऋषीकेश १०.१४ pm ...... दसरा 30 / 09 / 2017
नसल जीसकी पैदा होती हे खुदा से,
ओ अर्जु ए शायर भी नरम होता हे,
औरत एक कामयाब उसुल हे खुदा का ,
जिसे देखके भी मर्द गुलाम होता हे ,
औरत क्या होती हे औरत क्या होती हे तू क्या जाने गालिब ||
बेहते मन पानि का एतराज ना कर ,
औरत उसको भी अपनी तरफ मुडा देती हे ,
या रब ने खुंकार जोश पैदा किया ,
या रब ने ये जुनुन को पैदा किया
ये जन्नत इसिनेही बनाई ,
औरतने उसिको होश दिलाई ,
जिने की तमन्ना रखता हुवा बच्चा बी
उसकी गोद मे सांस लेता हे ,
या रब का शोकन भी उसीके लिये तडपता हे,
औरत जो होती हे ,
आये होसले की झुलफत के हर पने पने पर ,
औरत वो होति हे ,
दिलके हर धडकन के जीने जीने पर ,
औरत क्या होती हे ,
तू क्या जाने गालिब
औरत क्या नाही होती हे
सिर्फ तू ही जाने गालिब 🙏
|| @ऋषीकेश १०.१४ pm ...... दसरा 30 / 09 / 2017
Comments
Post a Comment